वाराणसी :  दीपावली पर भी नहीं मिला ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय, वीडीओ को सौंपा पत्रक 

विकास खंड चिरईगांव में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों को दीपावली पर भी बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। इससे रोजगार सेवकों में नाराजगी है। बुधवार को मानदेय भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मानदेय के भुगतान की मांग की। 
 

वाराणसी। विकास खंड चिरईगांव में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों को दीपावली पर भी बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। इससे रोजगार सेवकों में नाराजगी है। बुधवार को मानदेय भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मानदेय के भुगतान की मांग की। 

ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ को मानदेय भुगतान के लिए पत्र जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक सेवकों को उनका मानदेय नहीं मिला। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर ब्लॉक कार्यालय से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है कि राज्य स्तर से धनराशि उपलब्ध कराई गई है या नहीं।

रोजगार सेवकों ने अपने परिवारों के आर्थिक संकट और दीपावली पर उत्पन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द उनके मानदेय का भुगतान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में काशीनाथ, दुर्गावती देवी, सीता, मुन्नी देवी, अजीत, संजीव सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार सिंह, कन्हैया यादव, और रोहित कुमार सिंह आदि रोजगार सेवक शामिल थे।