वाराणसी : ग्राम रोजगार सेवक ने सीडीओ को सौंपा पत्रक, सुरक्षा की लगाई गुहार, मनबढ़ों ने की थी मारपीट 

चिरईगांव ग्राम पंचायत तोफापुर में नियुक्त मनरेगा रोजगार सेवक छोटेलाल मंगलवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल से मिले। उन्होंने पत्रक सौंपकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। सीडीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 
 

वाराणसी। चिरईगांव ग्राम पंचायत तोफापुर में नियुक्त मनरेगा रोजगार सेवक छोटेलाल मंगलवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल से मिले। उन्होंने पत्रक सौंपकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। सीडीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 

तोफापुर गांव में शुक्रवार को दीपक के खेत से रामपति के घर तक मनरेगा मजदूरों से रोजगार सेवक छोटेलाल भूमिगत जलनिकासी का कार्य करा रहे थे। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने रोजगार सेवक के साथ गालीगलौज और मारपीट की थी। आक्रोशित मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष के साथ मनबढ़ आरोपितों के खिलाफ चौबेपुर थाने में लिखित तहरीर दी और मुकदमा भी दर्ज हुआ। हालांकि घटना के बाद से मजदूर डरे सहमे हैं। कार्य करने से इंकार कर रहे हैं।