वाराणसी : लोकतंत्र सेनानियों के लिए बड़ी राहत, कलेक्ट्रेट परिसर में 26 और 29 दिसंबर को लगेगा गोल्डन कार्ड कैंप

वाराणसी। जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान/आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत 26 और 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।
 

वाराणसी। जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान/आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत 26 और 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।

शासन के निर्देश पर लगाया जा रहा विशेष कैंप
अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अमित कुमार भारतीय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में पंजीकृत सभी लोकतंत्र सेनानियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान समय में वाराणसी जनपद में कुल 102 लोकतंत्र सेनानी पंजीकृत हैं, जिन्हें इस योजना के अंतर्गत कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जानी है।

सुबह 10 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 26 और 29 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होने वाले कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रातः 10 बजे से मौजूद रहेगी। सभी लोकतंत्र सेनानियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर कैंप में पहुंचकर नियमानुसार अपना गोल्डन कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवा लें, ताकि भविष्य में उन्हें इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्वास्थ्य विभाग को दिए गए निर्देश
जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि तय तिथियों पर पूरी तैयारी के साथ टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जिससे कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी पात्र लोकतंत्र सेनानियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।

यह पहल लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान और उनके स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।