वाराणसी : कालभैरव मंदिर से दर्शनार्थी की उड़ा दी थी सोने की चेन, पुलिस ने शातिर महिला चोरों को पकड़ा 

बाबा कालभैरव मंदिर में गैर प्रांत से दर्शन-पूजन करने आने वाली महिला दर्शनार्थी की सोने की चेन चुराने वाली महिला चोरों का गिरोह थाना कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस महिला चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। बाबा कालभैरव मंदिर में गैर प्रांत से दर्शन-पूजन करने आने वाली महिला दर्शनार्थी की सोने की चेन चुराने वाली महिला चोरों का गिरोह थाना कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस महिला चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पिछले दिनों कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए हैदराबाद से आई महिला दर्शनार्थी का सोने की चेन चोरी हो गई थी। इसको लेकर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना कारित करने वाली महिला चोरों का फुटेज प्राप्त कर तीन शातिर महिला चोरों को मछोदरी कूड़ा घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने की चेन की बिक्री कर खरीदे कान का झाला बरामद किया गया। 

महिला चोरों ने बताया कि बनारस में भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में बाहर से दर्शन करने के लिए आए दर्शनार्थियों के जेवरात की चोरी करने के लिए आते हैं, क्योकि मंदिर में भीड़ ज्यादा रहती है और लोग दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी लाइन में लगे रहते है। भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोर महिला दर्शनार्थियों से धक्कामुक्की करने लगती हैं। इसी बीच एक महिला चोर आभूषण पर हाथ साफ कर देती है। चोरी किए गए जेवरात को राह चलते किसी व्यक्ति को कम दामों में आसानी से बेच देते हैं और उससे जो पैसा मिलता है उसको आपस में बांट लेती हैं। 

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मऊ जिले की चिरैयाकोट थाना के औसतपुर गांव निवासी सीमा कुमार पत्नी मनोज कुमार, ताजपुर निवासी सुनीता कुमार पत्नी संजय कुमार और दुदु कुमार पत्नी चंदन कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर यादव, डाली साहू, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल सुनील जायसवाल और शिवम भारती शामिल रहे।