वाराणसी: वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बहाने घर से निकली छात्रा लापता, जांच में जुटी पुलिस
Sep 13, 2024, 15:22 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना इलाके की दसवीं कक्षा की एक छात्रा बुधवार को घर से रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा स्कूल में पढ़ाई के लिए गई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद उसने अपनी पड़ोस में रहने वाली सहेली को बताया कि वह गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है। साथ ही, उसने सहेली से अपने घर जाकर परिजनों को देर से लौटने की सूचना देने के लिए कहा।
सहेली ने घर जाकर छात्रा के परिजनों को वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने और देर से आने की बात बता दी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी छात्रा घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जब उन्होंने गुरु नानक खालसा विद्यालय और उसके स्कूल में संपर्क किया, तो पता चला कि उस दिन कोई वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थी।
इसके बाद, छात्रा के पिता ने भेलूपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।