वाराणसी : गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, छापेमारी में मिला सिलेंडर, उकरण व तराजू बरामद
रामनगर बाईपास के समीप बुधवार की दोपहर आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से सिलेंडर, तराजू व उपकऱण बरामद किया। छापेमारी से खलबली मची रही।
Mar 13, 2024, 19:27 IST
वाराणसी। रामनगर बाईपास के समीप बुधवार की दोपहर आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से सिलेंडर, तराजू व उपकऱण बरामद किया। छापेमारी से खलबली मची रही।
आपूर्ति विभाग को बाईपास पर अवैध तरीके से गैस रिफलिंग की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने बुधवार की दोपहर गोपनीय तरीके से अड्डे पर छापेमारी की। बालू गिट्टी की मंडी के पास टीन शेड के अंदर गैस रिफिलिंग की जा रही थी। मौके से तीन सिलेंडर और रिफिलिंग करने वाले संयंत्र के साथ तराजू मिला। हालांकि, मौके से गैस रिफिलिंग करने वाला दुकानदार फरार हो गया। आपूर्ति विभाग की टीम में इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह, नेहा यादव समेत अन्य रहे।