वाराणसी : फूलपुर पुलिस की दोहरी कामयाबी, तमंचा के साथ गांजा तस्कर धराया, बाइक चोर गया सलाखों के पीछे
वाराणसी। फूलपुर थाना पुलिस ने सोमवार को दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए तमंचा के साथ गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शातिर बाइक चोर को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी। तस्कर के पास से 4050 किलो गांजा बरामद किया गया।
फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर गांजा की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने सुरही करखियांव गांव के पास घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित भूसोली सुरही निवासी प्रमोद विश्वकर्मा की तलाशी लेने पर 4050 किलोग्राम गांजा और तमंचा बरामद किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
वहीं फूलपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नथईपुर तिराहा के पास से शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। गिऱफ्तार आरोपित फुलपुर थाना के छेड़ापुर निवासी सुजीत उर्फ मुनक के पास से एक बाइक बरामद की गई। उसने बताया कि एक दिन पहले कठिरावं बाजार मेले से बाइक चुराई थी।