वाराणसी : 21 साल की उम्र में ही बन गया गैंगस्टर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जंसा पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित को कचहरिया हरिनामपुर से गिरफ्तार कर लिया। समाज विरोधी गतिविधियों व गिरोहबंद अपराध में संलिप्त होने पर पुलिस ने इसी साल गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
Sep 15, 2024, 20:28 IST
वाराणसी। जंसा पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित को कचहरिया हरिनामपुर से गिरफ्तार कर लिया। समाज विरोधी गतिविधियों व गिरोहबंद अपराध में संलिप्त होने पर पुलिस ने इसी साल गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
कचहरिया हरिनामपुर निवासी आकाश गोंड गो-तस्करी समेत आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था। जंसा थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने रविवार को घेरेबंदी उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में जंसा थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, एसआई नन्दलाल कुशवाहा, कांस्टेबल कुलदीप यादव, ज्ञानेन्द्र सरोज, मुकेश कुमार सेन के साथ राजातालाब थाना के कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, शीतला प्रसाद शामिल रहे।