वाराणसी : गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस को कई मुकदमों में थी तलाश
बड़ागांव थाने की पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर से आरोपित को हरहुआ-गाजीपुर रोड से गिऱफ्तार कर लिया। पुलिस को कई घटनाओं में उसकी तलाश थी। आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।
Aug 1, 2024, 20:50 IST
वाराणसी। बड़ागांव थाने की पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर से आरोपित को हरहुआ-गाजीपुर रोड से गिऱफ्तार कर लिया। पुलिस को कई घटनाओं में उसकी तलाश थी। आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।
बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी व गैंगस्टर में वांछित मरूई गांव निवासी सोनू चौरसिया हरहुआ-गाजीपुर रोड पर मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। थाने लाकर उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।
पुलिस टीम में बड़ागांव थाने के एसआई अजय कुमार पाण्डेय, अरमान आलम के साथ कांस्टेबल आकाश कुमार शामिल रहे।