वाराणसी : गंगा निर्मलीकरण अभियान जारी, नमामि गंगे ने प्रयाग घाट पर की सफाई, पर्यटकों ने भी किया सहयोग
वाराणसी। गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में नमामि गंगे की ओर से जारी गंगा निर्मलीकरण अभियान के छठवें दिन प्रयाग घाट पर सफाई की गई। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने श्रमदान कर घाट को चमकाने का काम किया। वहीं लोगों को भी गंगा को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। मुंबई से आए पर्यटकों ने भी इसमें सहयोग किया।
संस्था के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय अभियान चल रहा है। प्रयाग घाट पर गंगा तलहटी की सफाई के लिए उतरे स्वयंसेवको को श्रमदान करता देख मुंबई सहित विभिन्न शहरों से आए स्नानार्थी भी सफ़ाई कार्य में सहयोग किया। एक घंटे के तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान सभी ने मिलकर भारी मात्रा में कचरा निकालकर गंगा को साफ किया।
इस दौरान गंगा स्नान को आए लोगों से किसी प्रकार की गंदगी न करने का आह्वान किया गया। टीम के साथ गंगा के आंचल में खड़े लोगो ने सबका साथ हो गंगा साफ हो, हर हर गंगे, हर हर महादेव के जोरदार जयघोष संग स्वच्छता बनाएं रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, राजेंद्र सिंह, प्रवीन शुक्ला आदि रहे।