वाराणसी :  विजय दिवस पर राष्ट्र को समर्पित रही दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती, 1100 दीप जलाकर दिया देशभक्ति का संदेश   

वाराणसी। विजय दिवस की संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती इस बार विशेष रूप से राष्ट्र के नाम समर्पित की गई। यह दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में मनाया जाता है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था।
 

वाराणसी। विजय दिवस की संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती इस बार विशेष रूप से राष्ट्र के नाम समर्पित की गई। यह दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में मनाया जाता है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था।

इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा की आरती के दौरान 1100 दीपों से “विजय दिवस” लिखा गया और उन्हें प्रज्वलित कर देश के वीर सैनिकों को नमन किया गया। आरती के दौरान देशभक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने दीपों की रोशनी और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की आरती में सहभागिता की। इस विशेष आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु और पर्यटक दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित रहे, जिससे पूरा घाट देशभक्ति के रंग में रंगा रहा।

देखें वीडियो
allowfullscreen