वाराणसी : मोतियाबिंद का होगा फ्री इलाज, दिसंबर तक 5829 मरीजों के आपरेशन का लक्ष्य
वाराणसी। जिले में मोतियाबिंद मरीजों को आपरेशन के लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी के तहत मरीजों का फ्री में इलाज व आपरेशन की व्यवस्था कराएगा। इसको लेकर सीडीओ हिमांशु नागपाल ने ब्लाक प्रभारियों व मेडिकल आफिसर्स को निर्देश दिए हैं। वहीं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी अभियान चल रहा है। इसके तहत मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज व आपरेशन कराया जा रहा है। सीडीओ ने हर सप्ताह प्रत्येक ब्लाक में 100 मरीजों के आपरेशन के लिए बुलाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, श्री सद्गुरु सेवा संघ की ओर से पूर्व में स्क्रीनिंग कैंप लगाकर शहरी क्षेत्र में मोतियाबिंद के 5829 मरीजों को चिह्नित किया गया था। इनमें 1803 का आपरेशन चित्रकूट में बने अत्य़ाधुनिक नेत्र चिकित्सालय में करा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 13150 मीरज चिह्नित किए गए हैं। इनमें 3959 का आपरेशन कराया जा चुका है।
हर माह एसी बस से चित्रकूट जाएंगे मरीज
सीडीओ ने बताया कि हर माह दो बार मरीजों को चित्रकूट हास्पिटल भेजा जाएगा। इसके लिए एसी बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि हर माह ब्लाक में सीएचसी पर दो बार कैंप लगाए जाएं। इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराकर आपरेशन कराने में उनका पूरा सहयोग करें।