वाराणसी : फर्जी कंपनी बनाकर ठग लिए करोड़ों, बड़े व्यापारियों को बनाता था निशाना, पुलिस ने आरोपी को मुंबई से पकड़ा

फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया। वह शिवपुर थाने में दर्ज मुकदमे में पिछले चार माह से फरार चल रहा था। टीम ने एक माह तक ट्रेस करने के बाद सटीक लोकेशन मिलने पर उसे धर-दबोचा। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया। वह शिवपुर थाने में दर्ज मुकदमे में पिछले चार माह से फरार चल रहा था। टीम ने एक माह तक ट्रेस करने के बाद सटीक लोकेशन मिलने पर उसे धर-दबोचा। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

आरोपी मुजीबुर्रहमान लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके का निवासी है। उसने वाराणसी निवासी व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की थी। इसको लेकर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज था। पुलिस उसकी तभी से तलाश कर रही थी। सटीक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट जेबीएस स्कूल काशी गांव में मिला। 

टीम ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। शिवपुर थाने में भरलाई के शांतिकुंड अपार्टमेंट निवासी मृदुल चौधरी ने केस दर्ज कराया था। इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं।