वाराणसी : बदले मार्ग से चलेंगी चार ट्रेनें, जानिये रूट और शेड्यूल
लखनऊ मंडल के उतरहटिया-रायबलेरी जंक्शन सेक्शन के बीच पावर ब्लॉक के चलते चार ट्रेनों का संचालन बदले रूट से किया जाएगा। काम होने के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित मार्गों से ही चलेंगी।
Jun 14, 2025, 12:22 IST
वाराणसी। लखनऊ मंडल के उतरहटिया-रायबलेरी जंक्शन सेक्शन के बीच पावर ब्लॉक के चलते चार ट्रेनों का संचालन बदले रूट से किया जाएगा। काम होने के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित मार्गों से ही चलेंगी।
14 और 15 जून को बनारस देहरादून समेत चार ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे नई दिल्ली के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 14 जून को 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल प्रतापगढ़ जंक्शन के रास्ते चलेगी।
13005 हावड़ा जंक्शन-अमृतसर मेल प्रतापगढ़ जंक्शन सुल्तानपुर उतरहटिया, 04520 बठिंडा-वाराणसी स्पेशल को वाया उतरहटिया और 15 जून को 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस मां बेल्हा देवी धाम के रास्ते चलेगी।