वाराणसी : महाकुंभ का दबाव, चार ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त, यात्रियों को परेशानी
महाकुंभ की भीड़ इस समय उमड़ रही है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं मेला स्पेशल ट्रेनों के भारी दबाव के चलते चार ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को मुश्किल हो सकती है।
Feb 18, 2025, 09:29 IST
वाराणसी। महाकुंभ की भीड़ इस समय उमड़ रही है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं मेला स्पेशल ट्रेनों के भारी दबाव के चलते चार ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को मुश्किल हो सकती है।
वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर समेत चार जोड़ी ट्रेनें सोमवार से 20 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 54263/54264 वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 54214/54213 जौनपुर-प्रयागराज संगम, जौनपुर प्रयाग संगम 18 से 20 फऱवरी तक निरस्त रहेंगी। महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।