वाराणसी : जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल, मुकदमा दर्ज

बड़ागांव क्षेत्र के लोकापुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र के लोकापुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

लोकापुर निवासी मधुकर पांडे ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ब्रह्मदेव पांडे, अनीष, शिवम, प्रियम, रंजना और नगीना न्यायालय में लंबित विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। जब मधुकर और उनके पिता ने निर्माण रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने लोहे की रॉड और ईंटों से उन पर हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के अनीष ने बताया कि उन्होंने अपने घर से सटी जमीन पर गाय के लिए एक छप्पर लगाया था। शुक्रवार सुबह पड़ोसी प्रियेश पांडे, ओमप्रकाश, सुरेंद्र, सुशील और सुमन ने उस छप्पर को तोड़ दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने मिलकर अनीष और उनके पिता ब्रह्मदेव की पिटाई कर दी।

दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।