वाराणसी : जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चार मोबाइल बरामद
जीआरपी ने चेकिंग के दौरान काशी रेलवे स्टेशन से शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की गई।
Mar 23, 2025, 19:12 IST

वाराणसी। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान काशी रेलवे स्टेशन से शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की गई।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयकरन सरोज हमराहियों के साथ स्टेशन परिसर में भ्रमण और चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 स्टेशन पट्टिका के समीप युवक मौजूद था। संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में चार एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए।
जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी के साथ ही कांस्टेबल रामेश्वर राम और अखिलेश पासवान शामित रहे।