वाराणसी : निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, कई मामलों में पहले से दर्ज हैं मुकदमे

वाराणसी। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना लंका पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के तार, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार और 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है।
 

वाराणसी। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना लंका पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के तार, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार और 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है।

निर्माणाधीन मकान से हुई थी तार और पाइप की चोरी
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने थाना लंका में लिखित शिकायत दी थी कि उसके निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार और कॉपर पाइप चोरी हो गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर रविद्रपुरी अस्सी नाले के पास दबोचे गए आरोपी
जांच के दौरान 12 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना से जुड़े चार संदिग्ध व्यक्ति रविद्रपुरी अस्सी नाले के पास झोले में तार और अन्य सामान लेकर खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही लंका पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया।

तलाशी में चोरी का सामान और औजार बरामद
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से बिजली के तार, प्लास, पेचकश, हथौड़ा जैसे चोरी के औजार और कुल 2700 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि यह सामान हाल ही में निर्माणाधीन मकान से चोरी किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दयाशंकर पटेल निवासी नरिया, गोलू शर्मा निवासी करौंदी, मनीष सुबेदार पाण्डेय निवासी भगवानपुर और राजू खान निवासी साकेत नगर शामिल हैं। सभी अभियुक्त लंका थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों के रहने वाले बताए गए हैं।

दो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राजू खान और गोलू शर्मा के खिलाफ पहले से ही चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें घरों में चोरी, माल रिसीविंग और गैंग एक्ट से जुड़े मामले भी शामिल हैं, जिससे दोनों के शातिर अपराधी होने की पुष्टि होती है।

मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
इस मामले में थाना लंका पर मुकदमा संख्या 0023/2026, धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है और क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है।

पुलिस का दावा: चोरी पर सख्ती आगे भी रहेगी
लंका पुलिस का कहना है कि निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाने वाले गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा, ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।