वाराणसी : 15 मई से शुरू होगी गाजियाबाद की उड़ान, होगी सहूलियत 

भारतीय सेनाओं की पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद तनाव के मद्देनजर गाजियाबाद की बंद उड़ान 15 मई से शुरू होगी। सुरक्षा कारणों से बंद पड़े हिंडन एयरबेस को मंगलवार से खोल दिया जाएगा। 
 

वाराणसी। भारतीय सेनाओं की पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद तनाव के मद्देनजर गाजियाबाद की बंद उड़ान 15 मई से शुरू होगी। सुरक्षा कारणों से बंद पड़े हिंडन एयरबेस को मंगलवार से खोल दिया जाएगा। 

बनारस, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, जयपुर जैसे शहरों के लिए 15 मई से उड़ानें शुरू होंगी। हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया, स्टार एयर और फ्लाई विंग एयरलाइंस कंपनियों की ओर से कुल 14 शहरों की उड़ानें संचालित होती हैं। 

हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ानें मार्च से ही शुरू हुई हैं। वहीं कई शहरों के लिए उड़ानें अभी प्रस्तावित हैं। हिंडन एयरपोर्ट की सभी उड़ानों के लिए हिंडन एयरफोर्स के रनवे का प्रयोग किया जाता है।