वाराणसी : पांच बिजली घरों का आटोमेटिक संचालन, ट्रिपिंग से मिलेगी निजात 

पूर्वांचल डिस्काम शहर को ट्रिपिंग मुक्त करने और बिजली चोरी रोकने की कवायद में जुटा है। इसके तहत बिजली घरों को सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्वीजिशन (स्काडा) सिस्टम से संचालित करने की तैयारी में है। शहर के पांच विद्युत उपकेंद्र इस प्रणाली से चलाए जाएंगे। 
 

वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काम शहर को ट्रिपिंग मुक्त करने और बिजली चोरी रोकने की कवायद में जुटा है। इसके तहत बिजली घरों को सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्वीजिशन (स्काडा) सिस्टम से संचालित करने की तैयारी में है। शहर के पांच विद्युत उपकेंद्र इस प्रणाली से चलाए जाएंगे।

 

विभिन्न जिलों की बिजली आपूर्ति ज्यादा फाल्ट और ट्रिपिंग से जूझ रही है। इस बीच चोरी के कारण हुए लाइन लास भी बड़ी समस्या बन गई है। डिस्काम के अभियंताओं ने इन समस्याओं के सुधार के लिए सिस्टम की बेहतर निगरानी और कंट्रोल की जरूरत बताई है। इस कड़ी में स्काडा तकनीकी अपनाने का सुझाव दिया गया है। 

मुख्य अभियंता चंद्रजीत कुमार ने बताया कि शहर के गोदौलिया, भेलूपुर, डीपीएच मंडुवाडीह, नगर निगम और चौकाघाट उपकेंद्रओँ को इस सिस्टम से संचालित किया जाएगा। स्काडा से उपकेंद्रों का आटोमेटिक संचालन होगा। ससे बिजली की बेहतर निगरानी हो सकेगी।