वाराणसी :  पांडेयपुर में बिजली पोल पर लगी आग, धू-धूकर जल रहे तार, आपूर्ति बाधित 

कैंट थाना के पांडेयपुर चौराहे के समीप बिजली पोल पर शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। पोल पर लगे तार धू-धूकर जलने लगे। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोगों ने सूचना देकर बिजली कटवाई। घटना के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 
 

वाराणसी। कैंट थाना के पांडेयपुर चौराहे के समीप बिजली पोल पर शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। पोल पर लगे तार धू-धूकर जलने लगे। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोगों ने सूचना देकर बिजली कटवाई। घटना के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 

चौराहे के पास लगे पोल के पास से अचानक धुंआ व आग की लपटें निकलने लगी। यह देख आसपास के लोग घबरा गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना के बाद उस इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई। लोगों ने साहस कर किसी तरह बालू डालकर आग पर काबू पाया। 

स्थानीय निवासी रजनीश ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से बिजली उपकरणों में आग लग रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन लाइनमैन अभी तक नहीं आया। ऐसे में खुद से बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।