वाराणसी: निबटा लें अपने ज़रूरी काम, कल इन क्षेत्रों में होगी ‘बत्ती गुल'
Updated: Feb 16, 2024, 21:16 IST
वाराणसी। मरम्मत आदि कार्य के चलते शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को बिजली काटी जाएगी। नगरीय विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता की विज्ञप्ति के अनुसार, सरायनंदन, आशुतोष नगर, सुंदरपुर, खोजवां और आसपास के क्षेत्रों की बिजली पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक काटी जाएगी।
जबकि लोहता, चांदपुर, कुशवाहा नगर, भट्ठी, बजरंग नगर, केराकतपुर, टाउन थ्री एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्रभावित रहेगी।