वाराणसी :  कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी के जरिये किसानों का हुआ चयन, मिलेगी सब्सिडी 

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता व जनपद स्तरीय चयन समिति के सदस्यों एवं लाभार्थी कृषकों की उपस्थिति में मंगलवार को विकास भवन सभागार में कृषि यंत्रों की ई लॉटरी हुई। इस दौरान कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन किया गया। चयनित किसानों के खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी। 
 

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता व जनपद स्तरीय चयन समिति के सदस्यों एवं लाभार्थी कृषकों की उपस्थिति में मंगलवार को विकास भवन सभागार में कृषि यंत्रों की ई लॉटरी हुई। इस दौरान कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन किया गया। चयनित किसानों के खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी। 

कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषकों द्वारा 20 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य विभाग मे संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के अन्तर्गत विभिन्न कृषि यंत्र जैसे-रोटावेटर, कम्बाई हार्वेस्टर एवं कस्टम हायरिंग सेण्टर-ग्रामीण उद्यमी की बुकिंग विकासखण्डवार किसानों द्वारा किया गया था। कृषि यंत्रों के ई-लॉटरी से चयन हेतु जनपद स्तरीय कमेटी के सदस्य-सचिव उप कृषि निदेशक, सदस्य अग्रणी बैंक प्रबन्धक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी के प्रतिनिधि, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, विशेष सदस्य प्रगतिशील कृषक श्याम कुमार पटेल, फौजदार यादव व शर्दूल विक्रम चौधरी तथा समस्त विकासखण्ड के कृषि यंत्रों की बुकिंग करने वाले कृषक ई-लॉटरी में उपस्थित रहे।

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत 10 रोटावेटर, 02 कम्बाईन हार्वेस्टर एवं  01 कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी (परियोजना लागत रू0 10 लाख) के लिए ई लॉटरी किया गया, जिसमें कृषि यंत्रों के लिए किसानों व संस्थाओं का चयन किया गया। उप कृषि निदेशक ने उपस्थित कृषकों को उक्त कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की धनराशि एवं यंत्र क्रय किये जाने के नियम व शर्तो से कृषकों को अवगत कराया। नियमों का पालन न करने वाले कृषकों का चयन निरस्त कर दिए जाने की जानकारी दी गयी। ई-लाटरी मे चयनित कृषको के पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस भी पोर्टल के माध्यम से चला गया है।