वाराणसी :  सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

मिर्जामुराद थाना के गुड़िया गांव स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल रोहनियां थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी बाइक सवार किसान की संजय कुमार (40) की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के गुड़िया गांव स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल रोहनियां थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी बाइक सवार किसान की संजय कुमार (40) की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

संजय कुमार खेती कर अपना व परिवार का पेट पालते थे। सोमवार को क्षेत्र के गुड़िया गांव स्थित नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही युवतियों से टकराने के बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उक्त घायल बाइक सवार को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया था।