वाराणसी : रेलवे ट्रैक पार करते समय किसान की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Updated: Jun 13, 2025, 08:41 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजातालाब के महगांव निवासी राममूरत पटेल किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।