वाराणसी : खराब मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान बदलकर लीजिए पैसे, चल रहा ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान
आपके घर में खराब मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक सामान है तो उसे बदलकर पैसे लीजिए। छावनी परिषद वाराणसी व अटेरो की ओर से ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के खराब सामान बदलकर पैसे दिए जाएंगे।
Updated: Feb 17, 2024, 12:20 IST
वाराणसी। आपके घर में खराब मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक सामान है तो उसे बदलकर पैसे लीजिए। छावनी परिषद वाराणसी व अटेरो की ओर से ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के खराब सामान बदलकर पैसे दिए जाएंगे।
शनिवार व रविवार को छावनी परिषद मल्टीपरपज ग्राउंड में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खराब इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, लैपटाप, टीबी के बदले निश्चित धनराशि ले सकते हैं। मुख्य अधिशासी अधिकारी आकांक्षा तिवारी ने बताया कि लोग इस अभियान में भाग लेकर कार्बन एमिशन को बेहतर रिसाइकिलिंग के जरिये कम कर सकते हैं और धनराशि भी ले सकते हैं।