वाराणसी :  लहरतारा से अंधरापुल तक हटेगा अतिक्रमण, नगर आयुक्त ने एडीएम संग किया निरीक्षण 

शहर में लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रशासन ने मुकम्मल प्लान तैयार किया है। लहरतारा से अंधरापुल तक अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं आटो और ई-रिक्शा के लिए अलग रूट बनाया जाएगा। इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक और सहायक नगर आयुक्त के साथ कैट स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। 
 

वाराणसी। शहर में लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रशासन ने मुकम्मल प्लान तैयार किया है। लहरतारा से अंधरापुल तक अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं आटो और ई-रिक्शा के लिए अलग रूट बनाया जाएगा। इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक और सहायक नगर आयुक्त के साथ कैट स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लहरतारा से अन्धरापुल तक तथा रेलवे स्टेशन के पीछे कैंटोमेंट वाले रास्ते पर अव्यवस्थित प्रकार से लोगों ने अतिक्रमण किया है। इसके चलते जाम की समस्या पैदा होती है। अधिकारियों ने अतिक्रमण को चिह्नित कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण चिह्नित करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को स्थायी रूप से हटाया जाएगा। ताकि आवागमन प्रभावित न हो सके। 

आटो, ई-रिक्शा के लिए अलग रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान लहरतारा से अन्धरापुल तक चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि कैन्ट स्टेशन के आगे एवं पीछे वाले दोनों छोर पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात भूमि चिह्नित करते हुए नगर निगम का स्टैंड बनाने हेतु ड्राइंग एवं डिजाइन स्मार्ट सिटी से तैयार कराएं।