वाराणसी : नदेसर तालाब पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, अवैध कब्जा हटाकर टहलने की होगी व्यवस्था, लगेगा बोर्ड
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को नदेसर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब पर आसपास के लोगों की ओर से अवैध कब्जा पाया गया। नगर आयुक्त ने तालाब को कब्जा मुक्त कराकर वहां टहलने की व्यवस्था कराने और बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया।
स्मार्ट सिटी की ओर से तालाब का सुंदरीकरण कराया गया था। हालांकि तालाब के आसपास की जमीन पर आसपास रहने वाले लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। नगर आयुक्त ने उसे हटाए जाने का निर्देश दिया। निर्देशित किया कि तालाब की सफाई करायी जाय तथा जहां भी टूट-फूट हुई है, उसकी तत्काल मरम्मत कराएं।
उन्होंने कहा कि तालाब परिसर को साफ सुथरा बनाकर नागरिकों के लिए खोला जाय तथा उन्हें बैठने एवं टहलने के लिये उपयुक्त व्यवस्था ही जाय। तालाब के पास बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दी, जोनल अधिकारी वरूणापार इन्द्र विजय सिंह तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं अभियन्ता उपस्थित थे।