वाराणसी :  ईएमटी ने एम्बुलेंस में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर निवासिनी नेहा पत्नी साजन को बुधवार को 102 नंबर एम्बुलेंस में प्रसव हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंसकर्मियों ने उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया। 
 

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर निवासिनी नेहा पत्नी साजन को बुधवार को 102 नंबर एम्बुलेंस में प्रसव हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंसकर्मियों ने उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया। 

साजन की गर्भवती पत्नी नेहा को प्रसव पीड़ा हुई तो गांव की आशा कार्यकर्ता विनीता पाण्डेय ने 102 नंबर एम्बुलेंस बुलाया। एम्बुलेंस गर्भवती को जाल्हूपुर से लेकर पीएचसी चिरईगांव आ रही थी। इसी बीच मढ़नी गांव के समीप पहुंचने पर प्रसव पीड़ा तेज हो गयी। ऐसे में रास्ते मे ही एम्बुलेंस रोककर ईएमटी आशीष तिवारी व आशा विनीता पाण्डेय, पायलट दुर्गेश यादव के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। 

एंबुलेंसकर्मियों ने जच्चा बच्चा दोनों को पीएचसी चिरईगांव पर भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव कराने पर जिला प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण देव ने एम्बुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया।