वाराणसी: विद्युतकर्मियों की भूख हड़ताल सफल, डिस्कॉम एमडी ने दी मांगें पूरी करने का आश्वासन

 

वाराणसी। लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर विद्युतकर्मियों ने मंगलवार को पूर्वांचल-डिस्कॉम के भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। हड़ताल की खबर से डिस्कॉम प्रबंधन में हलचल मच गई और उन्होंने तुरंत विद्युतकर्मियों से बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। करीब दो घंटे चली वार्ता के बाद एमडी शंभू कुमार ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई।

विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन के संयुक्त बैनर तले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे थे। पिछले सप्ताह भी उन्होंने एक दिवसीय सत्याग्रह किया था और चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, जब मंगलवार को कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू की, तब प्रबंधन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और वार्ता के लिए बुलाया।

वार्ता के बाद संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने बताया कि एमडी ने स्पष्ट किया कि ईमानदार और मेहनती संविदा कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रहेगी। केवल वे कर्मचारी जो फर्जी तरीके से वेतन ले रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष कर्मचारी को निकाले जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रभारी पुनीत राय, पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय, प्रदेश महामंत्री राहुल कुमार और अन्य शामिल थे। वार्ता सफल होने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई और प्रदेश प्रभारी को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई गई। इस अवसर पर कई अन्य जिलों के भी विद्युतकर्मी उपस्थित रहे, जिनमें रंजीत पटेल, पवन शर्मा, ओपी भारद्वाज और अन्य शामिल थे।