वाराणसी : बिजली विभाग ने लगाया ओटीएस कैंप, बिल जमा करने वालों को सरचार्ज पर छूट
वाराणसी। बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों की सहूलियत के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इसके तहत रविवार को मिर्ज़ामुराद बाजार, बेनीपुर व मेहंदीगंज में शिविर लगाया गया। इसके तहत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 फीसद की छूट दी गई।
अभियान के तहत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिलीप कुमार के निर्देश पर एसडीओ राजेश यादव व जेई दीपू कुमार के नेतृत्व में मिर्जामुराद बाजार मे कैंप लगाया गया। विद्युत कर्मियों ने एकमुश्त समाधान के लिए लोगों को कैंप तक लाकर बकाया बिल जमा कराया। इस दौरान 25 ओटीएस व 15 बिल संशोधन हुआ। वहीं अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण भी किया। कैंप में क्षेत्र के अन्य गांव के लोगों ने योजना का लाभ उठाया।
विद्युत कर्मियों ने ओटीएस योजना का गांव में प्रचार-प्रसार भी कराया। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें। इस दौरान एसडीओ व जेई के साथ ही विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।