वाराणसी : अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध घायल, हालत गंभीर
वाराणसी। गाजीपुर मार्ग पर उमरहां बाजार में गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षेत्र के शंकरपुर निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया।
राजेन्द्र दोपहर में साइकिल से चौबेपुर जा रहे थे। उमरहां बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें तत्काल पीएचसी चिरईगांव लाया गया।
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।