वाराणसी :  मानवाधिकार दिवस पर स्कूली बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री, किया जागरूक 

मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर में सोमवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के तत्वाधान में निर्मला रिसर्च फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितऱण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने मानवाधिकार दिवस के महत्व के बारे में चर्चा की। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर में सोमवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के तत्वाधान में निर्मला रिसर्च फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितऱण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने मानवाधिकार दिवस के महत्व के बारे में चर्चा की। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम में 250 बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विशाल कुमार ने मानवाधिकार को लेकर चर्चा की। उसकी प्रासंगिकता व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। 

कार्यक्रम का संचालन राजाबाबू व अखिलेश कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कविता भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में संस्था सदस्य सूरज कुमार, कन्हैया लाल राजभर, ममता और मधु सिंह आदि मौजूद रहे।