वाराणसी : कार सवारों ने मालवाहक चालक को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहड़िया-आशापुर रोड पर मैक्स शो रूम के समीप कार सवारों ने मैजिक मालवाहक चालक की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के बीच-बचाव करने पर कार सवार वहां से भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सारनाथ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
Jun 11, 2024, 14:37 IST
वाराणसी। पहड़िया-आशापुर रोड पर मैक्स शो रूम के समीप कार सवारों ने मैजिक मालवाहक चालक की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के बीच-बचाव करने पर कार सवार वहां से भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सारनाथ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
मैजिक चालक टड़िया अवधपुरी कालोनी निवासी राकेश चौहान ने बताया कि वह पहड़िया से आशापुर की तरफ जा रहा था। जैसी ही मैक्स शोरूम के पास पहुंचा, तभी स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार ने ओवरटेक किया। सवार आगे कार रोककर उतर गए और मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
दोनों ने लात-घूसों से पिटाई की। वहीं मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। हो-हल्ला सुनकर कुछ लोग पहुंच गए। लोगों के पहुंचने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।