वाराणसी : मिर्जामुराद क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित, पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण 

मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में जलनिगम की ओर से जलापूर्ति दो दिनों से बाधित है। इससे मिर्जामुराद समेत आधा दर्जन गांव में पानी के लिए जाकर मचा हुआ है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप, सबमरसिबल आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। जिनके घर में इसकी सुविधा नहीं है, उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में जलनिगम की ओर से जलापूर्ति दो दिनों से बाधित है। इससे मिर्जामुराद समेत आधा दर्जन गांव में पानी के लिए जाकर मचा हुआ है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप, सबमरसिबल आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। जिनके घर में इसकी सुविधा नहीं है, उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। 

लोगों ने बताया कि जल निगम परिसर में पाइप में लीकेज है। इसके चलते पानी की सप्लाई बाधित है। इसको ठीक करने के लिए जलनिगम विभाग की तरफ से पानी की सप्लाई रोककर लीकेज की मरम्मत की जा रही है। अभी तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है। पाइप लीकेज का मरम्मत पहले भी कई बार किया जा चुका है लेकिन अलग अलग स्थानों पर पाइप लाइन बार-बार लीकेज हो जाती है।

गौर गांव निवासी मनीष गुप्ता, सूरज केसरी, अश्वनी चौबे, रंजीत गुप्ता, अजीत यादव आदि लोगो ने बताया कि जलनिगम की लगभग सारी पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है। आए दिन कहीं न कहीं लीकेज की समस्या व अन्य समस्याएं बनी रहती हैं। विभाग समस्याओं को लेकर उदासीन है। इधर दो दिनों से जलापूर्ति बाधित है। इससे हम सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध मे जलनिगम के जेई दीपक कुमार ने बताया कि पंप हाउस मे लीकेज के कारण जलापूर्ति रोका गया है। लीकेज मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत के बाद पानी की सप्लाई चालू की जाएगी।