वाराणसी :  डा. अनुराग मिश्रा बने सीएम एंग्लो बंगाली के प्रधानाचार्य, शिक्षा व्यवस्था होगी और बेहतर 

सीएम एंग्लो बंगाली कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डा. अनुराग मिश्रा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय अवधकिशोर सिंह ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। डा. मिश्रा के प्रधानाचार्य बनने से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। 
 

वाराणसी। सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डा. अनुराग मिश्रा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय अवधकिशोर सिंह ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। डा. मिश्रा के प्रधानाचार्य बनने से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। 

आयोग से चयनित होकर आए डॉ मिश्र 2008 से श्री इन्द्रबहादुर सिंह इंटर कॉलेज भदोही में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। इसके पूर्व वे बंगाली टोला इंटर कॉलेज में 1990 से 2008 तक रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रह चुके हैं। डॉ अनुराग मिश्र को शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यो का अनेक वर्षों का अनुभव रहा है, जिसका लाभ सीएम एंग्लो बंगाली को प्राप्त होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष वाराणसी मायाशंकर यादव ने शुभकामना दी।

डा. अनुराग मिश्र उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद भदोही के जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार पाठक, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेन्द्र त्रिपाठी जिला मंत्री डॉ. राजेश पांडेय प्रांतीय संगठन महामंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पटेल,  विद्यालय के शिक्षक रामअवध यादव, भरत कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।