वाराणसी : चुनावी दौर में दर्जनों कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन
वाराणसी। महानगर धोबी कल्याण समिति के अध्यक्ष चमन लाल कन्नोजिया, महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज यादव, युवा कांग्रेस के मंडल प्रभारी प्रिंस सिंह राजपुत समेत महानगर धोबी कल्याण समिति के कई सदस्यों समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीजेपी का दाम थाम लिया। बीजेपी पदाधिकारियों ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
महमूरगंज के तुलसी उद्यान महमूरगंज स्थित वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय एवं लोकसभा सह संयोजक राहुल सिंह ने शामिल होने वाले लोगों को पार्टी का पटका एवं टोपी पहनकर पार्टी में शामिल कराया।
इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, पंकज चौबे, शैलेन्द्र मिश्रा आदि रहे।