वाराणसी :  कब्र से बच्ची का शव निकालकर हुआ था कुछ गलत, डाक्टरों की सलाह पर कराई जाएगी डीएनए प्रोफाइलिंग

रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान की कब्र से बच्ची का शव निकालकर कुछ गलत किया गया था। शव का पोस्टमार्टम करने वाले वाले डाक्टरों के पैनल व फोरेंसिंक एक्सपर्ट ने इसकी आशंका जताते हुए पुलिस को डीएनए प्रोफाइलिंग कराने का सुझाव दिया। पुलिस ने इस पर अमल शुरू कर दिया है। 
 

वाराणसी। रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान की कब्र से बच्ची का शव निकालकर कुछ गलत किया गया था। शव का पोस्टमार्टम करने वाले वाले डाक्टरों के पैनल व फोरेंसिंक एक्सपर्ट ने इसकी आशंका जताते हुए पुलिस को डीएनए प्रोफाइलिंग कराने का सुझाव दिया। पुलिस ने इस पर अमल शुरू कर दिया है। 

सदानंद बाजार दशाश्वमेध क्षेत्र की रहने वाली पांच वर्षीय बीमार बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार की रात बालिका का शव रेवड़ीतालाब स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बालिका के पिता गुरुवार की दोपहर अपनी बेटी की कब्र देखने गए थे। उस दौरान उन्हें कब्र की मिट्टी असामान्य प्रतीत हुई तो उन्हें शंका हुई। उन्होंने कब्रिस्तान के कोने में जाकर देखा तो उनकी बेटी के शव के साथ रेवड़ीतालाब निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू सोया हुआ था। 

पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। लक्सा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।