वाराणसी : डीएम ने लोस निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की, बोले, पहले से ही कर लें सारी तैयारी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने निर्वाचन की सबसे प्रमुख एवं पहली प्राथमिकता मतदाता सूची का शुद्धिकरण यानि मतदाता सूची में फार्म 6,7 व 8 के जरिये नए मतदाता के नामों को जोड़ने, विस्थापित मतदाता, मृतक या डुप्लीकेट मतदाता के नाम हटाने आदि कार्यों की के बाबत जानकारी ली। निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कराएं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती, बर्नरेबल बूथों की मैपिंग समेत निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों को पूरा करें। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की कमी सामने न आने पाए।
 

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने निर्वाचन की सबसे प्रमुख एवं पहली प्राथमिकता मतदाता सूची का शुद्धिकरण यानि मतदाता सूची में फार्म 6,7 व 8 के जरिये नए मतदाता के नामों को जोड़ने, विस्थापित मतदाता, मृतक या डुप्लीकेट मतदाता के नाम हटाने आदि कार्यों की के बाबत जानकारी ली। निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कराएं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती, बर्नरेबल बूथों की मैपिंग समेत निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों को पूरा करें। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की कमी सामने न आने पाए। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ईआरओ, एईआरओ को निर्देशित किया कि कोई भी फार्म पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। ईआरओ स्वयं 10-10 फार्म सुपर चेकिंग कर लें। डीएम ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष और सकुशल ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार समस्त तैयारियां कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रभारी अधिकारी गण पूरी तरह से होमवर्क कर लें। कंट्रोल रूम,  एफएसटी, एसएसटी टीमों के गठन, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत तैयारियां, व्यय, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, नामांकन स्थलों पर की जाने वाली तैयारियां, कार्मिकों का डाटा फीडिंग, कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी, सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, वनरेबल बूथों की मैपिंग, पोस्ट बैलेट आदि निर्वाचन सामग्रियों की तैयारियां, वाहनों का प्रबंध, रूट चार्ट, लेखन सामग्री, मतदाता सूची इत्यादि पर चर्चा करते हुए आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सचिव विकास प्राधिकरण, एडीएम प्रशासन, एडीएम (वि/रा), एडीएम सिटी, सीआरओ सहित समस्त प्रभारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।