वाराणसी : डीएम ने सड़क चौड़ीकरण कार्यों का लिया जायजा, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश 

जनपद में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्माणाधीन सड़क मार्गों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरसोस–सूईचक–गंगापुर तथा मोहनसराय–गंगापुर–मोटीकोट सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों की भौतिक प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 

वाराणसी। जनपद में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्माणाधीन सड़क मार्गों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरसोस-सूईचक-गंगापुर तथा मोहनसराय-गंगापुर-मोटीकोट सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों की भौतिक प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को सड़क निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति और कार्य में आ रही विभिन्न बाधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि परियोजना में अनावश्यक विलंब न हो।

डीएम ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों में पेड़ों की कटाई, विद्युत पोलों की शिफ्टिंग तथा भूमि अधिग्रहण जैसी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों में तेजी लाकर सड़क निर्माण को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य ही आम जनता को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आशुतोष सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अभियंता, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, तहसीलदार शालिनी सिंह, राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।

डीएम ने सेवा कार्य को सराहा
सड़क निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अपना घर आश्रम, मदरवा-सामनेघाट का भी भ्रमण किया। उन्होंने आश्रम में निवास कर रहे बेसहारा, असहाय और बीमार व्यक्तियों के लिए संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए जरूरतमंदों की देखभाल को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।