वाराणसी : डीएम ने बनाई ज्वाइंट कमेटी, जर्जर भवनों को चिह्नित कर करेंगे कार्रवाई
वाराणसी। चौक क्षेत्र के पांचो पांडव मंदिर के समीप दो जर्जर मकानों के धराशायी होने से मौत और आधा दर्जन से अधिक के घायल होने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जर्जर भवनों के बाबत कार्रवाई के लिए विभागों की संयुक्त कमेटी बनाई है। कमेटी को जर्जर मकानों को चिह्नित कर जरूरी कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग तथा नगर निगम की कमेटी बनायी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) की तरफ से संयुक्त हस्ताक्षर के साथ आदेश निर्गत किया गया है। इसके अनुसार कोतवाली जोन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सार्थक अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली तथा नगर निगम से इन्द्रविजय जोनल अधिकारी कोतवाली को नामित किया गया है।
आदमपुर जोन के लिए जिला प्रशासन की ओर से आनन्द मोहन उपाध्याय, अपर नगर मजिस्ट्रैट तृतीय, पुलिस विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज तथा नगर निगम से जितेन्द्र कुमार आनंद जोनल अधिकारी आदमपुर को नामित किया गया है। दशाश्वमेध जोन के लिए जिला प्रशासन की ओर से अशोक कुमार यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध तथा नगर निगम से जितेन्द्र कुमार आनंद जोनल अधिकारी दशाश्वमेध को नामित किया गया है।
भेलूपुर जोन के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रज्ञा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा नगर निगम से अनुपम त्रिपाठी जोनल अधिकारी भेलूपुर को नामित किया गया है। चौक क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन की ओर से पिनाक मणि त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस विभाग से सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध तथा नगर निगम से इन्द्र विजय, जोनल अधिकारी कोतवाली को नामित किया गया है। टीम को अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जर्जर भवनों को चिह्नित कर जनमानस की सुरक्षा के लिए जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।