वाराणसी : मंडलायुक्त ने बीएसएनएल को आवंटित भूमि का लिया जायजा, मातहतों को दिए निर्देश
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को बड़ालालपुर में आवासीय योजना स्थित बीएसएनएल को आवंटित जमीन देखी। उन्होंने अधिकारियों से भूमि की उपलब्धता के बाबत जानकारी ली। साथ ही नियोजन के बाबत जरूरी निर्देश दिए।
प्रशासन की ओर से एनआईएफटी संस्था को भूमि उपलब्ध कराई जानी है। इसके मद्देनजर कमिश्नर ने बड़ालालपुर में जमीन देखी। उन्होंने लालपुर आवासीय योजना सन्निकट अन्य भूमियों को अधिग्रहित/क्रय करते हुए नियोजित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही क्रेन्द्रांचल कालोनी के अन्तर्गत रिक्त भूमि को संज्ञान में लिया। उस पर सीपीडब्ल्यूडी से नियोजन सम्बन्धी चर्चा कर जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर नियोजक मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता आनन्द कुमार मिश्रा, अवर अभियन्ता विजय सिंह व प्रभारी सम्पत्ति राजीव जायसवाल मौजूद रहे।