वाराणसी : दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ 

राजातालाब तहसील में शुक्रवार को बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज अजय कृष्णा विश्वेष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिवक्ताओं से लगन के साथ अपने वादकारियों के हित में काम करने की अपील की। 
 

वाराणसी। राजातालाब तहसील में शुक्रवार को बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज अजय कृष्णा विश्वेष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिवक्ताओं से लगन के साथ अपने वादकारियों के हित में काम करने की अपील की। 

उन्होंने यहां पर अधिवक्ताओं की मांग पर शीघ्र ही ग्राम न्यायालय स्थापित किए जाने की बात कही। कहा कि एक हफ्ते के अंदर वे इस संबंध में प्रस्ताव हाई कोर्ट को भेज देंगे। इस अवसर पर दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्राम न्यायालय के स्थापना से राजातालाब तहसील क्षेत्र के 400 से अधिक गांव के निवासियों को लाभ पहुंचेगा। 

समारोह में महामंत्री नागेश उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,सहायक सचिव प्रशासन रितेश कुमार, पुस्तकालय मंत्री विकास कुमार गुप्ता आय व्यय निरीक्षक राजन सिंह, सहायक सचिव प्रशासन मयंक कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, सुनील सिंह, छेदी यादव, नंद किशोर पटेल, तोयज सिंह, नीरज पांडेय, राजन सिंह,  प्रेमप्रकाश गौतम, आलोक सिंह, रामजी पटेल, अमृत आदि मौजूद रहे।