वाराणसी: राजातालाब में सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर गंदा पानी, दुकानदार और वाहन चालक परेशान

 

वाराणसी। धार्मिक महत्ता वाले पंचक्रोशी मार्ग पर गल्ला मंडी, राजातालाब से रानी बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर सीवरेज चैंबर के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इस समस्या के कारण न केवल आम नागरिक और दुकानदार परेशान हैं, बल्कि दुपहिया वाहन चालकों को भी फिसलन के चलते हादसों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, दिन में नो-एंट्री के समय ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इससे सड़क पर कीचड़ और बदबूदार पानी फैल रहा है, जिससे दुकानदारों को दिनभर नाक ढककर बैठना पड़ रहा है और राहगीर नाक पर हाथ रखकर चलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ।

पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया। सड़क पर फैले गंदे पानी से अव्यवस्था तो बढ़ ही रही है, साथ ही लोगों को बीमारियों के फैलने का डर भी सता रहा है। गर्मी के मौसम में पहले से ही बीमारियों के कारण लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं।

सड़क पर सीवरेज के पानी से बनी चिकनाहट के कारण दुपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है और वे फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा, पेयजल पाइपलाइन के रिसाव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।