वाराणसी : रविदास पार्क के पीछे जमा है गंदा पानी, संक्रामक बीमारियों का खतरा, नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी 

लंका क्षेत्र अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में रविदास पार्क के पीछे गंदा पानी जमा हो गया है। इससे आसपास के इलाके में दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदगी की वजह से इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और गंभीर संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। 
 

वाराणसी। लंका क्षेत्र अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में रविदास पार्क के पीछे गंदा पानी जमा हो गया है। इससे आसपास के इलाके में दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदगी की वजह से इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और गंभीर संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। 

क्षेत्रवासी बताते हैं कि इस गंदे पानी का स्रोत बीएचयू की ओर से बहकर आने वाला सीवर और नाली का पानी है, जो पूरे इलाके में फैल गया है। इसके चलते न केवल दुर्गंध आती है, बल्कि मच्छरों की तादात भी बढ़ गई है। कहा कि यह केवल स्वच्छता का मसला नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकट बन चुका है। 

लगातार जलजमाव से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। कुछ लोगों में बीमारियों के लक्षण भी दिखने लगे हैं। क्षेत्र में पानी की निकासी न होने से स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। नागरिकों ने बताया कि समस्या को लेकर जब शिकायत की गई तो स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे जरूर, लेकिन कोई समाधान दिए बिना चले गए।  

वार्डवासियों ने नगर निगम और संबंधित विभागों से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा।