वाराणसी : अक्षयवट हनुमान का 11,000 रुद्राक्ष दानों से दिव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान जी का सावन के तीसरे शनिवार को भव्य श्रृंगार किया गया। विशेष अवसर पर भगवान का रुद्राक्ष के 11,000 दानों से अलौकिक श्रृंगार हुआ, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शनिवार की भोर 4 बजे मंगला आरती से पहले पुजारी राजू पांडेय द्वारा भगवान हनुमान का विधिवत स्नान, सिंदूर और तेल का लेपन किया गया। इसके बाद उन्हें नूतन वस्त्र धारण कराए गए और रुद्राक्ष की लंबी माला पहनाई गई। इस दौरान भगवान को सुगंधित फूलों से भी सजाया गया।
महंत नील कुमार मिश्रा द्वारा आरती के बाद कपाट खोले गए, जिससे दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया। सुबह से देर रात तक श्रद्धालु दर्शन और पूजन करते रहे। भक्तों में प्रसाद प्राप्त करने की होड़ लगी रही और पूरे परिसर में भक्ति का उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। श्रृंगार कार्यक्रम में महंत परिवार के कमल मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी, रजत और रोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।