वाराणसी : गंगा किनारे निषाद परिवारों को बांटे निमंत्रण, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनाने का अह्वान
वाराणसी। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान समिति ओमकारेश्वर नगर के अंतर्गत राजघाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने पूजित अक्षत का वितरण किया। गंगा किनारे नाविकों, पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। उस दिन दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
नमामि गंगे के महानगर सहसंयोजक व समिति के नगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गंगा तट पर स्नान कर रहें श्रद्धालुओं से अपने घरों में 22 जनवरी को महोत्सव मनाने का आह्वान किया। श्रीराम, जय राम, जय जय राम का कीर्तन करते हुए मालवीय पुल के नीचे स्थित मुहल्लों में प्रत्येक निषाद परिवारों तक पहुंचकर माताओं बहनों को अक्षत व निमंत्रण पत्र दिया। बताया कि काशी को अयोध्या व प्रत्येक मंदिर को श्रीरामजन्मभूमि के समान ही मानकर पूरी काशी उत्साहमग्न हो। हम कायिक रूप से न सही परंतु वाचिक व मानसिक से अयोध्या नगरी से जुड़े रहें।
लोगों से मां गंगा के तट पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। घरों की साज-सज्ज़ा व आसपास के देवस्थलों में विशेष अनुष्ठान करने की अपील की। आयोजन में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रेखा विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, अशोक, विकास, मंदाकिनी गुप्ता, रतन साहू, हिमांशु, प्रिंश, आशीष, अरसद, आन्या गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में टोली सदस्य उपस्थित रहे।