वाराणसी विकास प्राधिकरण की जोन-1 और जोन-2 की समीक्षा बैठक में बकायादारों पर सख्त निर्देश, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
बैठक में शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा करते हुए, लंबित मानचित्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल, और विन्यास में पिछले एक सप्ताह में शमन शुल्क के तहत ₹10,33,680 जमा कराए गए हैं, जबकि अब भी 48 बकायादारों के खिलाफ ₹1,89,49,989 की राशि बकाया है। इसी प्रकार, जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, और जैतपुर में ₹1,53,29,247 की वसूली की गई है, लेकिन 73 बकायादारों के खिलाफ अभी भी ₹3,20,06,442 की राशि लंबित है। इन बकायादारों को 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, और फील्ड स्टाफ एवं अवर अभियंता को इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के खिलाफ प्रवर्तन और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सील किए गए मामलों की जांच करने और बेसमेंट को खाली कराकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
जन शिकायतों के निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देते हुए, निर्देश दिए गए कि सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर समाधान किया जाए। शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लॉटिंग का चिन्हांकन करते हुए उचित कार्रवाई करने और आवश्यक ध्वस्तीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जोनल अधिकारी सिंह गौरव, जय प्रकाश, संजीव कुमार, अवर अभियंता अतुल मिश्रा, जे.पी. गुप्ता और अन्य फील्ड कर्मी उपस्थित रहे।