वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, चार भवनों को किया सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने जोन-4 में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम ने चार स्थलों पर निर्माण कार्य सील कर दिया। प्रवर्तन टीम में शामिल अवर अभियंता राकेश सिंह, आदर्श निराला और सोनू कुमार की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
इन भवनों को किया सील
1. विरेंद्र कुमार सिंह (वार्ड- नगवा): मौजा नेवादा, सुंदरपुर स्थित आराजी संख्या-269/2 में (बी+जी+2 तल) तृतीय तल का निर्माण बिना स्वीकृति कराए किया जा रहा था। इसे सील कर दिया गया।
2. प्रदीप यादव (सामने घाट): वैष्णवी इंटरप्राइजेज द्वारा गंगा नदी से 200 मीटर के भीतर 387 वर्गफीट क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे भी सील किया गया।
3. सत्यदेव कुशवाहा (सोनारपुरा): भवन संख्या-B-6/121, पितांबरपुर मोहल्ला में 30x35 वर्गफीट क्षेत्र में अवैध निर्माण पाया गया, जिसे सील कर दिया गया।
4. वर्दी पद्माकर (सोनारपुरा): भवन संख्या-B-7/151-A-1, बाघहाड़ा में 600 वर्गफीट में अवैध निर्माण के चलते कार्रवाई की गई।