वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 5 बीघा अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप 

विकास प्राधिकरण की ओर सोमवार को दशाश्वमेध वार्ड में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच बीघा अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया गया। इससे खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर सोमवार को दशाश्वमेध वार्ड में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच बीघा अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया गया। इससे खलबली मची रही। 

दशाश्वमेध वार्ड के मौजा दरेखु में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए रीता दुबे की ओर से लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थीl इसकी शिकायत के बाद जोनल अधिकारी सौरवदेव प्रजापति, अवर अभियंता अशोक कुमार त्यागी प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। 
 
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया है कि बिन नक्शआ, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण कदापि न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।